बेगुसराय, जुलाई 20 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। सावन का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है ठीक उसी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ भी बाबा हरिगिरि धाम में बढ़ती जा रही है। सावन माह के दौरान अब तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। साथ ही, इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खास, आम सभी बाबा भोले की पूजा अर्चना में रमे हुए हैं। रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। बोल बम और हर हर महादेव की गगनभेदी नारों के बीच मंदिरों के बजते घंटे और धूप अगरबत्ती की सोंधी सोंधी खुशबू से पूरा माहौल भक्तिभाव से परिपूर्ण बना हुआ है। दूसरी सोमवारी को लेकर भारी संख्या में लोग सिमरिया से गंगा जल लाने के लिए रविवार सुबह से ही जाते दिखे। गढ़पुरा बस स्टैंड चौक पर इसको लेकर भारी भीड़ देखी गई। प्रत्येक सावन के रविवार की रात सिमरिया धाम स...