काशीपुर, जुलाई 23 -- बाजपुर, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में गांव गुलजारपुर में रहने वाला एक युवक यूपी के अफजलगढ़ में मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आया गया था। वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रहा था। जबकि दूसरी घटना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। अफजलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीते मंगलवार की देर रात करीब 9 बजे हुआ। ग्राम गुलजारपुर निवासी 22 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह साथियों के साथ गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार गया था। वहां से गंगाजल लेकर वह अपने साथियों के साथ वापस आ रहा था कि अफजलगढ़ में उसकी बाइक पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस हादसे में राजपाल सिंह को गंभीर चोट आई, साथी शिवभक्तों ने सरकारी अ...