अमरोहा, जुलाई 23 -- गंगा जल लेकर गजरौला से नगर के रहरा अड्डे के लिए सवार हुए महात्मा की टेंपो में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। टेंपो चालक ने किराया मांगा तो इसकी जानकारी हुई। मौके पर मची अफरातफरी के बीच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महात्मा के नाम-पते की अभी कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर गजरौला चौपला से गेरुआ कपड़े पहने हुए करीब 65 वर्षीय महात्मा नगर के रहरा अड्डा के लिए टेंपो में बैठे थे। उनके पास गंगाजल की दो छोटी केन थीं। टेंपो में सात से अधिक सवारी बैठी थीं। नगर के रहरा अड्डा पहुंचने पर चालक आस मोहम्मद पुत्र मुन्नू निवासी कनेटा रोड ने जब महात्मा से किराये के पैसे मांगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आस मोहम्मद ने समझा कि महात्मा को नींद आ गई है। उन्होंने जगाने के लिए हिलाया तो उनका शरीर एक ओर लुढ...