रुडकी, जुलाई 22 -- डाक कांवड़ियों की वजह से मंगलवार को हाईवे शिवमय हो गया। जाम के बीच डाक कांवड़ियों की गाड़ियां रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। हालांकि, देर रात डाक कांवड़ियों की संख्या में आई कमी के बाद पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली। सोमवार से शुरू हुई डाक कांवड़ यात्रा से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोष लगते रहे। मंगलवार को भी यह जोश और भक्ति का माहौल बरकरार दिखा। जिसमें लाखों शिवभक्त अपनी सजाई हुई कांवड़ों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़े। डाक कांवड़ियों की लंबी कतारें हाईवे पर दिखी। जहां भक्त अपनी अनूठी थीम वाली कांवड़ों के साथ भक्ति में लीन नजर आए। भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। नगला इमरती के पास पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था सं...