सहरसा, जुलाई 14 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा से रविवार को कांवड़ियों का विशाल जत्था गंगाजल लाने के लिए मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों को विदाई दी। बताया गया कि सावन माह में बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते है। इसी कड़ी में रविवार को लगभग एक हजार कांवड़ियों ने गंगाजल लाने के लिए यात्रा शुरू की। प्रथम सोमवारी के अवसर पर ये सभी कांवड़िया गंगाजल लाकर बाबा गौरीशंकर स्थान में जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में जुटेंगे। सोमवार को जब कांवड़िया जल लेकर वापस लौटेंगे, तो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। बाबा के जयकारों और हर-हर महादेव के ...