लखनऊ, जुलाई 31 -- मलिहाबाद, संवाददाता। सावन के पवित्र महीने में गुरुवार को मलिहाबाद के अमानीगंज क्षेत्र से शिव भक्तों का जत्था कावड़ लेकर गंगाजल लेने के लिए रवाना हुआ। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें उन्नाव के शुक्लागंज के लिए रवाना किया। ढोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज के बीच कावड़िये अपनी बाइक से भगवान शिव का जयघोष करते हुए गंगा जल लेने के लिए निकले। इससे पूर्व अमानीगंज गांव में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह कावड़ यात्रा क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। यात्रा पर निकले सभी कावड़िये गंगा जल लेकर अपने गांव के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर, मीनू वर्मा, सर्वेश रावत समेत बड...