बांका, अगस्त 3 -- Sravni Mela 2025: श्रावणी मेला से जुड़ी दुखद खबर बिहार के बांका जिले से आई है। सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल भरने दो महिला श्रद्धालुओं की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। तीनों बाइक से गंगाजल लेने भागलपुर के बरारी घाट जा रहे थे। वे गोड्डा के रहने वाले थे। मरने वाली दोनों महिलाएं आपस में ननद-भौजाई थीं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। बांका के मिर्जापुर मोड़ के समीप उस समय दुर्घटना हुई जब तीनों लोग बाइक से गोड्डा (झारखंड) से भागलपुर गंगाजल लेने जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। ...