गया, सितम्बर 13 -- गंगाजल, मृत्युदंड, ताल, जंगल जैसे फिल्मों में अपनी कला दिखाने वाले फिल्म कलाकार विनोद आनंद सिंह गया जी पहुंचे। वह यहां अपने माता-पिता के साथ दादा-दादी व अन्य पितरों का तर्पण देवघाट पर किया। तर्पण के बाद शनिवार को जब उनसे बात की गयी तो उन्होनें बताया कि उनका पैतृक घर गया जिले के ही गुरारू में है। वह यहां 8 सितम्बर को आये है। आज वह जा रहे है। उन्होनें बताया कि वह अपने पितरों का तर्पण किया है। दिसम्बर में पिंडदान करेंगे। दर्जनोंं फिल्म व सिरियल में कर चुके है काम उन्होनें बताया कि वह 1995 में गया के चंद्रशेखर जनता कॉलेज में ऑपेन थियेटर शुरू किये थें। उसके बाद वह मुम्बई चले गये। रंगमंच से उनका शुरू से लगाव रहा है। वह चाहते है कि गया जी में एक बार फिर से रंगमंच को जीवित किया जाय। उन्होनें बताया कि अबतक वह गंगाजल, मृत्युदंड, ...