लखीमपुरखीरी, मार्च 17 -- जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को जिले में आ रहे हैं। दोपहर तीन बजे वह आईटीआई स्थित आडिटोरियम सभागार में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री महाकुंभ से आया गंगाजल वितरित करेंगे वहीं महाकुंभ पर आधारित फिल्म भी लोगों को दिखाई जाएगी। इस दौरान गंगा जल के साथ प्रभारी मंत्री जिले में नवनियुक्त करीब 416 कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। होली की छुट्टियों के बीच ही प्रभारी मंत्री का प्रोटोकाल आने के बाद अफसर तेजी से तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं जो अधिकारी होली की छुट्टियों में अपने पैतृक आवास गए थे वह भी लौट आए हैं। प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जारी प्रोटेकाल के अनुसार वह दोपहर 12 बजे से कार लखनऊ से जिले के लिए रवाना होंगे। सीतापुर से होते हुए दोपहर करीब तीन बजे आईटीआई परिसर स्थित आडिटोरियम कार्यक्रम...