फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद। वार्ड संख्या 26 तिलकनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए रातों की नींद खराब कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा। बालू के चलते गंगाजल की पाइप लाइन चोक होने के कारण क्षेत्र में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी का टैंकर देखते ही खाली बर्तनों के साथ लोगों की लाइन लग जाती है। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में शुरू हुआ पानी का संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। जानकारी होने के बाद नगर आयुक्त के अलावा विभागीय अधिकारी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सके। लगभग एक वर्ष पूर्व भी क्षेत्रीय लोगों को काफी दिनों तक इस समस्या से जूझना पड़ा था। समस्या के निराकरण के लिए जलकल विभाग द्वारा नए नलकूप भी लगाया जो क्षेत्रीय लोगों के...