गाज़ियाबाद, मई 21 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम की सीआईएसएफ रोड स्थित जल निगम कार्यालय पर बुधवार को नगर निगम और जीडीए के पंप ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जल निगम पर्याप्त गंगाजल नहीं दे रहा, जिसके कारण दो महीने से कौशांबी और सीमांत विहार में पेयजल की किल्लत हो रही है। पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार को नगर निगम और जीडीए के पंप ऑपरेटर कर्मचारियों का गुस्सा फूटा। दोपहर करीब दो बजे पंप ऑपरेटर एकत्रित होकर सीआईएसएफ रोड स्थित जल निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। पंप ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि वसुंधरा जोन में नगर निगम को प्रति घंटे 3000 क्यूबिक लीटर पेयजल की आवश्यकता होती है, जबकि जल निगम केवल लगभग 1500 क्यूबिक लीटर पेयजल ही आपूर्ति दे रहा है। पर्याप्त मात्रा में पेयजल न मिलने से वसुंधरा जोन में कई ...