उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता।गंगाघाट रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस करने को लेकर रेलटेल कंपनी द्वारा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी कार्यप्रणाली और स्थापना की हकीकत जानने के लिए मंगलवार दोपहर रेलवे अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। मंगलवार दोपहर सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम सचिन कुमार, रेलटेल कंपनी के प्रतिनिधि पंकज कुमार तथा फील्ड इंजीनियर शुभम कुमार शामिल थे, जो विशेष रूप से इस कार्य के लिए लखनऊ से गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर कुल आठ कैमरे लगाये गए हैं, जिनमें सात बुलेट कैमरे और एक पीटीजेड कैमरा शामिल है। यह पीटीजेड कैमरा घूमकर विस्तृत क्षेत्र की निगरानी करने में सक्षम होगा। सचिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को कैमरों का सर्वेक्षण...