गंगापार, नवम्बर 23 -- परानीपुर गंगाघाट से बनका डुहिया गांव के सामने तक सड़क की हालत बद से बदतर है, मार्ग के बीच एक फीट गहरे गढ्ढे हो गए हैं, सड़क पर गहरे गड्ढे होने से भार वाहनों के एक्सल टूट जा रहे हैं। बालू लदे ट्रैक्टरों की बैंरिंग आए दिन टूट रही है। बनका डुहिया परानीपुर गांव के शोभनाथ तिवारी, परानीपुर गांव के आदर्श मिश्रा ने बताया कि चार वर्ष पहले सड़क की मरम्मत का कार्य विभागीय ठेकेदार ने किया था, लेकिन निर्माण के बाद ही सड़क दो माह के भीतर उखड़ गई। दशरथपुर गांव के सुभाष चन्द्र तिवारी ने बताया कि परानीपुर गंगाघाट से बालू की निकासी का कार्य चल रहा है। बालू ढोने वाले ट्रैक्टर जब भी बालू लाद कर चलते हैं, सड़क में गहरे गड्ढे होने की वजह से अक्सर वाहन पलट जाया करते हैं। सूत्रों की मानें तो खनन विभाग को गंगाघाट से निकलने वाली बालू से अच्छी आमदनी...