गंगापार, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को विभिन्न गंगा घाटों पर स्नाननार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। क्षेत्र के सिरसा गंगाघाट पर करार ऊंचा होने की वजह से लोगों को गंगा स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगा स्नान करने के बाद स्नाननार्थियों ने बाजार स्थित श्रीनाथ बाबा के मंदिर जाकर दर्शन किए। उसके बाद सड़क की पटरी पर लगे दुकानों से खरीदारी किया। क्षेत्र के छतवा गंगा घाट,बिजौरा गंगा घाट तथा परानीपुर एवं कोठरी गंगाघाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ लगी रही। घाट पर बैठे माला फूल वालों की चांदी रही। गंगा स्नान करने वालों ने घाट पर बैठे ब्राह्मणों को दान देकर पुण्य लाभ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...