गंगापार, सितम्बर 21 -- भारी अव्यवस्था के बावजूद सर्व पितृ अमावस्या पर स्थानीय गंगाघाटों पर पितरों को तर्पण व पिंडदान करने वालों की भारी भीड़ रही। इस अवसर का तमाम दुकानदारों व प्राइवेट वाहन चालकों ने भरपूर लाभ उठाया। सौ रुपये में गंगाघाटों पर लोग मुंडन कराते रहे। रविवार को सर्व पितृ अमावस्या पर मांडा क्षेत्र के डेंगुरपुर, महेवा कला, बामपुर, बादपुर, चौकठा नरवर , जेरा, कोठरी आदि गंगाघाटों पर बाढ़ से उबरे गंगातट काफी कीचड़ व फिसलन के बावजूद हजारों लोगों ने पिंडदान और गंगास्नान कर अपने पुरखों से परिवार के कल्याण की कामना की। गंगाघाटों पर सौ रुपये में लोग मुंडन कराते रहे। घाट पर बैठे पंडितों का रेट भी काफी रहा। इस दौरान प्राइवेट वाहन चालकों ने भी आम दिनों की अपेक्षा दूने से अधिक भाड़ा वसूला। पितृ अमावस्या पर इस बार क्षेत्र के डेंगुरपुर, महेवॉ क...