हापुड़, अप्रैल 30 -- भाजपा नेता प्रमोद नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनपद का सीमा विस्तार कराने, गढ़मुक्तेश्वर के गंगा पुल का नाम 1857 के क्रांतिकारी राव कदम सिंह के नाम पर रखने की मांग की। भाजपा नेता प्रमोद नागर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बिजेन्द्र सिंह व सुंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनपद हापुड़ के विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने जनपद के सीमा विस्तार का मुख्यमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाकर कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे छोटा जिला होने के कारण हापुड़ का विकास धीमा है। जबकि तीन विधानसभाओं वाले जनपद में अपनी एक भी लोकसभा नहीं है। तीन विधानसभाओं में तीन लोकसभा आती है। ऐसे में...