कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, एक संवाददाता गंगा, कोसी, बरांडी, कारी कोसी शांत हो गई जबकि महानंदा उफना गई है। इस नदी का जलस्तर कहीं चेतावनी तो कहीं पर खतरे के निशान को पार कर गई। इससे अब कदवा, बारसोई, प्राणपुर, आजमनगर क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। जबकि पहले से मनिहारी, अमदाबाद, समेली, बरारी, कुरसेला, मनसाही और प्राणपुर क्षेत्र में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता के अनुसार पिछले 24 घंटे में महानंदा नदी के जलस्तर में डाउन स्ट्रीम में न्यूनतम तीन सेमी जबकि अप स्ट्रीम में अधिकतम 90 सेमी बढ़ गया है। इससे महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से झौआ में 45सेमी ऊपर, जबकि खतरे के निशान से बहरखाल में चार सेमी, आजमनगर में 6 सेमी, धबौल में चेतावनी से 52सेमी ऊपर,कुर्सेल में चेतावनी स्तर से 61सेमी ऊपर, दुर्गापुर म...