कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों का जलस्तर दोपहर तक बढ़ने के बाद कहीं-कहीं पर स्थिर हो गया। मगर खतरे के निशान से कोसी नदी का जलस्तर 112सेमी, गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला में 108सेमी और रामायणपुर में 78सेमी, बरंडी नदी का जलस्तर समेली के डुमर के समीप 83सेमी ऊपर है। उन्होंने बताया कि लाल निशान से महानंदा नदी का जलस्तर आजमनगर में 29सेमी, धबौल में 12सेमी, दुर्गापुर में 12सेमी और गोविंदपुर में 65सेमी ऊपर है। इस कारण से सभी नदियों का बढ़ता जलस्तर तटबंध और स्पर पर दबाब बढ़ा दिया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहने के कारण बरारी, कुरसेला, मनिहारी और अमदाबाद प्रखंड के कई पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष सह अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया ...