दरभंगा, दिसम्बर 29 -- सदर पीएचसी का संचालन अब कबीरचक के बदले गंगवाड़ा कैंसर अस्पताल परिसर में हो रहा है। शनिवार से ही परिसर के पिछले हिस्से में 100 बेड वाले प्री फैब भवन में पीएचसी का संचालन होना शुरू हो गया है। ओपीडी में मरीज का इलाज किया गया है। पीएचसी के नए भवन में मरीजों को बेहतर स्वास्थ व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। बताया जाता है कि यहां पर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व ईसीजी समेत कई तरह की पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। रविवार को डीएम कौशल कुमार व सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कई अधिकारियों के साथ सदर पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। ज्ञात हो कि कबीरचक में संचालित हो रहे सदर पीएचसी में भवन की काफी कमी थी। इसके ...