बहराइच, अक्टूबर 3 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। गंगवल क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन संपन्न होने के बाद छह लोगों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण और मॉडिफाइड वाहनों के इस्तेमाल के आरोप में मुकदमा दर्ज किए जाने पर गुरुवार को क्षेत्र में लोग गुस्से में आ गए। विरोध में गंगवल क्षेत्र के आयोजकों व स्थानीय लोगों ने कल्याण नाथ मंदिर परिसर में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। दरअसल बुधवार को मां दुर्गा जी की मूर्तियों का विसर्जन के बाद थाने में डीजे के ध्वनि प्रदूषण व मोडिफाइड वाहनों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इसकी खबर लोगों तक पहुंची। आयोजकों में रानू सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजापुर गिरंट, विकास सिंह प्रधान गांगूदेवर, प्रमोद सोनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बड़े बाबू पांडे, छोटू सिंह, विनोद जैसवाल, रिंक...