विकासनगर, मार्च 20 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। मंदिर श्री महादेव गौतम आश्रम गंगभेवा बावड़ी में बैसाखी मेला आयोजन के लिए महंत स्वामी जयानंद भारती ने एसडीएम विकासनगर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। उन्होंने मेले के लिए उनके अनुमोदन के बगैर किसी अन्य व्यक्ति को अनुमति न देने की मांग की है। प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए गिरीश चंद डालाकोटी ने कहा कि वर्तमान में मंदिर में कोई भी समिति पंजीकृत नहीं है। ऐसे में महंत जयानंद भारती ने बैसाखी पर होने वाले मेले के लिए एसडीएम से अनुमति मांगी है। बताया कि जयानंद भारती ने मेले की अनुमति किसी ऐसे व्यक्ति को न देने को आग्रह किया है। जिसका अनुमोदन स्वयं वह न करे। कहा कि ऐसे में क्षेत्र में अराजकता फैलाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। बैसाखी मेले की अनुमति 12 अप्रैल से 20 अप्रैल त...