सीवान, मई 11 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के गंगपलिया गांव में गुरुवार की देर रात आई तिलक में कहा-सुनी के दौरान एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव निवासी मोहम्मद इरशाद (21) वर्ष के रूप में हुई है। घायल मोहम्मद इरशाद ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वह ड्राइवर प्रदीप खरवार के यहां आए तिलक में खाना खाने के बाद खड़ा था, तभी गंगापलिया गांव का ही एक युवक तिलक में पिस्तौल लहराने लगा। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया। जब भीड़ को इकट्ठा देखा मौके पर पहुंच गया। जहां आरोपी द्वारा पिस्तौल से फायरिंग कर दिया गया। उसने कहा कि फायरिंग से उसके दाहिने हाथ की उंगली में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी द्वारा दो से तीन राउंड फायर की गई। जिससे मौके प...