रुडकी, मई 30 -- पुलिस ने आसफनगर व मोहम्मदपुर झाल से तीन पुरुषों के शव बरामद किए हैं। मोहम्मदपुर झाल से मिले युवक की पहचान हुई है, जबकि आसफनगर झाल से बरामद दोनों शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस दोनों लावारिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शुक्रवार को मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल पर एक युवक का शव अटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की पहचान शकील निवासी मोहल्ला सर्वज्ञान मंगलौर के रूप में हुई है। शकील तीन दिन पहले मंगलौर गंगनहर पुल से डूब कर लापता हो गया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा आसफनगर झाल...