मुजफ्फर नगर, मई 31 -- शनिवार को उस समय सनसनी फैल गयी, जब ग्रामीणो को पता चला की क्षेत्र की गंगनहर में किशोरी का शव बहता दिखाई पड़ा। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने किशोरी का शव बाहर निकाल कर पहचान कराने प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस ने शंव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी झाल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने किशोरी का शव बहता देख पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर मे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे सीकरी चौकी प्रभारी विजय पाल शर्मा ने नहर में बह रहे शव को बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त के लिए आसपास के निवासियों को बुलाया लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। जिसने नीली झींटदार फ्राक व नारंगी रंग की पजामी पहने हुई है । दाएं पैर में काला धागा बंधा था और दाएं हाथ में...