देहरादून, नवम्बर 6 -- हरिद्वार। प्रेमनगर पुल की फुटपॉथ पर खुलेआम नॉनवेज बना रहे युवक का पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। युवक मौके पर हंगामा कर रहा था। आरोप है कि युवक को जब लोगों ने पकड़ा तो उसे नॉनवेज को बर्तन सहित गंगनहर में फेंक दिया। जिस पर हंगामा हुआ और पुलिस ने अंत में युवक का चालान कर दिया है। मामला बुधवार रात का था, जब प्रेमनगर के फुटपॉथ पर एक युवक खाना बना रहा था। बर्तन में मांस नजर आने पर महिलाएं उसे खरी-खोटी सुनाने लगी और राहगीर जमा हो गए। हंगामा बढ़ता देख युवक ने बर्तन सहित नॉनवेज को गंगनहर में फेंक दिया। तब राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। ज्वालापुर कोतवाली की रेल पुलिस चौकी के चेतक पुलिसकर्मियों ने हंगामा शांत कराया और युवक को पकड़कर खाने व बर्तन सहित अपने साथ ले गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राण...