गाजियाबाद, अक्टूबर 3 -- गंगनहर का पानी रोकने के कारण शुक्रवार से शहर की 10 लाख आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। गंगनहर की सफाई के लिए दशहरा की रात से पानी रोक दिया गया है। ऐसे में शुक्रवार से प्लांट बंद हो जाएंगे। सिद्धार्थ विहार स्थित 120 और 240 एमएलडी के गंगाजल प्लांट नहर का पानी लेकर शोधित करने के बाद आपूर्ति करते हैं। दशहरा की रात से नहर की सफाई के लिए हरिद्वार से पानी रोक दिया गया है। ऐसे में शुक्रवार को दोनों प्लांट बंद हो जाएंगे और गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी में गंगाजल की आपूर्ति होती है। आवास एवं विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना और खोड़ा में भी टैंकरों से गंगाजल भेजा जाता है। इन इलाकों में गंगाजल प्लांट बंद होने के बाद आपूर्ति बंद हो जाएगी। सभी इलाकों में नगर निग...