मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- भोपा। रविवार को निरगाजनी झाल पर युवक आत्महत्या के इरादे से गंग नहर मे कूद गया था।सोमवार को पीएसी फल्ड सहायता टीम द्वारा युवक की तलाश की गयी। छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेडा निवासी 24 वर्षीय शिवा पुत्र वीरसिंह ने रविवार की शाम भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल से गंगनहर मे छलांग लगा दी थी। वही सोमवार को क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी, थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने 44 वाहिनी पीएसी मेरठ के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, के हमराह कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल वासु चौधरी, कांस्टेबल दीपाशु चौधरी एव कांस्टेबल मनजीत कुमार, की टीम ने मोटरबोट की सहायता से सर्च अभियान चलाकर डूबे युवक की तलाश की।शिवा के नहर मे गायब होने से पिता वीरसिंह, पत्नी जयदेवी,तीन वर्षीय पुत्री अनन्या व भाई धनराज,रामशरण आदि का र...