मेरठ, मई 7 -- रोहटा, संवाददाता। मेरठ के एक व्यापारी ने पूठखास गंगनहर पर पहुंचकर नहर में छलांग लगा दी। पुलिस और पीएसी के गोताखोर गंगनहर में सर्च अभियान चला रहे हैं, लेकिन व्यापारी का पता नहीं लग सका। रोहटा रोड गोलाबढ़ निवासी शशांक शर्मा उर्फ सोनू उसका भाई गोलू बेगमपुल पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। गोलू और उसके मामा धर्मेंद्र ने बताया कि 22 अप्रैल को सोनू की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले पिता का देहांत हो गया। शादी गंगा स्नान के बाद के लिए टाल दी गई। तभी से सोनू कुछ टेंशन में रहने लगा था। मंगलवार को सोनू पूठखास गंगनहर पहुंचा और पास के ठेके से बीयर खरीदी। वह ठेके के सीसीटीवी कैमरे में भी आ रहा है। इसके बाद में वह गंगनहर पर पहुंचा और अपने दोस्त अनु और छोटू को फोन कर बताया कि आज के बाद तुम्हें नहीं मिलूंगा। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया...