हरिद्वार, जून 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपखंड गंगनहर में सोमवार दोपहर में को सिल्ट की मात्रा 9500 पीपीएम रिकॉर्ड होने के बाद देर रात को यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोड़ा बैराज लिंक चैनल से गंग नहर को बंद कर दिया। लिंक चैनल बंद होने के बाद हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा तीन फिट तक घट गई। इस कारण सोमवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। जल स्तर घटने के बाद श्रद्धालु डुबकी लगाने से वंचित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...