देहरादून, जनवरी 25 -- रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। रविवार को कोतवाल गंगनहर के नेतृत्व में चार सत्यापन टीमों का गठन कर सरिया फैक्ट्री, किराएदारों, मजदूरों, श्रमिकों, होटल-ढाबों में काम करने वालों तथा फड़-रेहड़ी संचालकों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान 132 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 60 हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...