मुजफ्फर नगर, जून 12 -- क्षेत्र की भुम्मा गंगनहर पटरी के किनारे खड़े लाखों रुपये की कीमत के शीशम के पेड़ को चोरों ने काट लिए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा लकड़ी से भरी पिकअप को सीज करते हुए पांच चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीरापुर क्षेत्र में लकड़ी चोर पूरी तरह से सक्रिय हैं। गुरूवार की सुबह भी चोरों ने भुम्मा गंगनहर पटरी के किनारे खड़े लाखों की कीमत के शीशम के पेड़ को काट लिया तथा पिकअप में भरकर ले जा रहे थे तभी सूचना पर पहुचे वन दरोगा आयुष शुक्ला व वन रक्षक लताफत अली, सकावत अली, रहीश व चेतन ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से लदी पिकअप को रूकवा लिया। मीरापुर निवासी उस्मान पुत्र अखलाक व मवाना निवासी पिकअप चालक सुंदर पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा वन कार्यालय लाकर पूछताछ की। वनक्षेत्राधिकारी आरिफ...