मेरठ, मई 1 -- मेरठ/जानी। जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग स्थित चड्ढा पब्लिक स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों मंगलवार देर रात तीन बजे रौंद डाला। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने दोनों युवकों की लाश को सड़क पर पड़े देखा, जिसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों युवक हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के खेड़ा गांव के रहने वाले थे। हापुड़ के पिलखुवा थानाक्षेत्र में खेड़ा निवासी अंकित पुत्र बिजेंद्र अपने फुफेरे भाई रवि पुत्र रामकुमार के साथ मंगलवार को जानी सिवाल खास में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार देर रात ही दोनों भाई बाइक से वापस घर के लिए निकले थे। देर रात करीब तीन बजे गंगनहर कांवड़ मार्ग स्थित चड्ढा पब्लिक स्कूल के सा...