हरिद्वार, नवम्बर 25 -- गंगनहर पटरी पर सिंहद्वार से अमरापुर घाट तक घाटों के निर्माण की योजना के तहत सैकड़ों हरे-भरे पेड़ों को काटे जाने की तैयारी के विरोध में मंगलवार को पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। नहर पटरी पर प्रदर्शन कर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप कपूर और व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि विकास का अर्थ पर्यावरण विनाश नहीं है। हरिद्वार की शुद्ध हवा और हरियाली इसकी पहचान है, इसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। यदि हम अभी सतर्क नहीं हुए तो हरिद्वार का हाल भी दिल्ली-एनसीआर जैसा हो जाएगा, जहां स्वच्छ हवा में सांस लेना भी दुर्लभ हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...