रुडकी, अगस्त 7 -- गंगनहर के लक्ष्मी नारायण घाट पर गंगा आरती स्थल और परशुराम घाट की सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग कमजोर हो रही है। कुछ स्थानों पर रेलिंग का पाइप केवल ऊपर-ऊपर ही वेल्ड किया गया है और यह नीचे तक नहीं पहुंचता, जिससे यह हादसे का कारण बन सकता है। यदि कोई व्यक्ति गंगा आरती या गंगनहर घाट पर नहाते समय उस पाइप को नीचे पकड़ने की कोशिश करता है तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है। इसके अलावा, रेलिंग के लोहे के पिलर भी नीचे से जर्जर हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा और भी कमजोर हो गई है। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी ने मेयर अनीता अग्रवाल, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को इस समस्या की जानकारी दी है। उन्होंने रेलिंग को मजबूत कराने की मांग की है ताकि किसी...