गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ट्रांस हिंडन। गंगनहर में जल स्तर शनिवार को सामान्य हो गया, जिसके बाद दोनों गंगाजल प्लांट सुचारू हो गए। हालांकि, जलस्तर कभी भी घट सकता है। दिन में प्लांट बाधित रहने से इंदिरापुरम, वसुंधरा व वैशाली में शाम के समय गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। रजवाहों में पानी छोड़े जाने के चलते शुक्रवार शाम को गंगनहर का जल स्तर घट गया था। प्लांटों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण दोनों प्लांट के तीन में दो पंप बंद करने पड़े थे। इस कारण नोएडा की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली को भी पर्याप्त पानी नहीं मिला। शनिवार सुबह जलकल विभाग ने नलकूप चलाकर पूरी आपूर्ति दी, लेकिन शाम को इन इलाकों में पानी नहीं पहुंचा, जिस कारण ट्रांस हिंडन के तीनों पॉश इलाकों में रहने वाले करीब 10 लाख लो...