मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। कांवड़ यात्रा के आखिरी दो दिन बाकी हैं और फोर्स को पूरी तरह से हाईअलर्ट पर रखा गया है। एडीजी और डीआईजी से लेकर तमाम अफसर लगातार सड़कों पर हैं और खुद भी निगरानी बढ़ा दी है। दूसरी ओर, रूट डायवर्जन प्लान को पूर्ववत रखा गया है। इसके अलावा तमाम जिलों में शिवालय और मंदिरों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है और जलाभिषेक के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का रैला लगातार मेरठ और मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ रहा है। अब 21 और 22 जुलाई को डाक कांवड़ का जोर रहेगा और सभी अपने वाहनों में हरिद्वार पहुंच रहे हैं और गंगाजल उठा रहे हैं। इन सभी की सुरक्षा पुख्ता करने और व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स को ज्यादा अलर्ट किया गया है। एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी भी लगातार तमाम जिलों में भ्रमणशील है। सीसीटीवी कैम...