मेरठ, मई 25 -- मेरठ। मोहल्ला माहिगीर निवासी दो युवकों की मवाना गंगनहर में डूबने से हुई मौत की घटना पर एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने शोक जताया। दोनों युवकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई और सांत्वना दी। इस दौरान माहिगीर समाज के अध्यक्ष हाजी सईद साहब रहे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष फहीम एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी, फहीम अंसारी, फजल करीम पार्षद, हाजी अफजाल, गुड्डू अंसारी, शाहिद अंसारी, रिहाना अमजद कस्सार, यासिर अंसारी, डॉ. सईद रमज़ानी, इरशाद अलमा, शाहिद अंसारी, नाजिम अंसारी, सूफियान अंसारी रहे। दूसरी ओर, बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रधान ने भी गंगनगर में डूबने के हुए मौतों के मामले में गहरा दु:ख व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...