चाईबासा, जुलाई 3 -- गुवा, संवाददाता। गंगदा पंचायत के लेम्बरा गांव के बच्चे जान हथेली पर रखकर उफनती नदी को पैदल पार कर स्कूल जाने को विवश हैं। पिछले कई दिनों से सारंडा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने कोयना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के तेज बहाव के बीच गांव के दर्जनों बच्चे स्कूल जाने के लिए नदी को पार करते हैं। कोई नाव नहीं, कोई पुल नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में लेम्बरा गांव चारों तरफ से पानी से घिर जाता है और एक टापू बन जाता है। इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। गर्भवती महिलाएं इलाज के बिना दम तोड़ देती हैं। बीमार ग्रामीण अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। लेम्बरा गांव के मुंडा लेबेया देवगम, देवेन्द्र चाम्पिया और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन सिर्फ व...