रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सिक्किम के गंगटोक में आयोजित आईबीपी सब-जूनियर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा सयाल के सुमित कुमार ठाकुर ने बॉडी वेट 105 कैटिगरी में 125 किलोग्राम वेट लिफ्ट कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुमित ने पूरे भारत के साथ-साथ झारखंड और रामगढ़ का नाम देशभर में रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सुभाष चौक में सुमित का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुमित को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजेश ठाकुर ...