बांका, जुलाई 31 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के गंगटी नदी पर खुनिया पुल का ध्वस्त हुए संपर्क पथ का मरम्मत कार्य बीते तीन दिनों से शुरू हो गया है। धाराशाही हुए बांध की मरम्मत के लिए पहले जेसीबी मशीन को उतारा गया। लेकिन जेसीबी से संपर्क पथ की मरम्मत नहीं होने पर पॉकलेन से मरम्मत का काम चल रहा है। बता दें कि बीते दस दिनों से संपर्क पथ टूटने से कई गांवों का आवागमन अवरूद्ध हो गया। डीएम के निर्देश पर विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार द्वारा सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें नदी तल पर 12 ह्यूम पाइप लगाकर मिट्टी भराई का काम शुरू किया गया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस तो ली है। लेकिन विभाग और संवेदक के खिलाफ असंतोष की भावना प्रबल है। ग्रामीण एन के सिंह, प्रमोद राम, रूस्तम सिंह, छोटू कुमार सहित अन्य ने बताया कि करीब चार...