मुंगेर, अगस्त 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य पथ स्थित दोनों प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी में उफान के बाद डायवर्सन एकबार फिर पानी में डूब गया है। जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को बारिश के बाद गंगटी नदी में उफान के बाद एकबार फिर इस डायवर्सन डूब गया। हालांकि धीरे धीरे डायवर्सन पर पानी उपर की ओर बढ़ता जा रहा है जिससे संभावना जताई जा रही है कि अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो गंगटी नदी का उफान इसपर बने डायवर्सन को पूरी तरह डूबा देगा। अगर यह डायवर्सन डूबा तो हवेली खड़गपुर से तारापुर का सीधा संपर्क भंग हो सकता है। शुक्रवार की शाम इस डायवर्सन पर नदी का पानी आने से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों के बीच अपनी बाइक या वाहनों को पार कराना पड़ रहा है। फिल...