गोड्डा, नवम्बर 10 -- गोड्डा। गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी , विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने तीर चला दिया , जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दो अन्य को लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में चल रहा है। इस घटना के संबंध में घायल रंजीत कुमार रमाणी ने बताया कि गंगटा चौक के पास एक निर्माणाधीन मकान है, जो उनके हिस्से की जमीन पर बन रहा था। रविवार की सुबह वे अपने सहयोगियों के साथ वहां काम कर रहे थे। इसी दौरान रमण रमाणी, उसका बेटा कुंदन, गांधी और मुन्ना रमाणी वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और रमण रमाणी व उसके बेटे ने पीछे से लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे रं...