मुंगेर, दिसम्बर 5 -- हवेली खड़गपुर, दुर्गेश सिंह। हवेली खड़गपुर प्रखंड के गंगटा मोड़ से जमुई जिला की सीमा तक गंगटा जंगल के बीच से गुजरने वाली सिंगल सड़क इन दिनों लोगों की बड़ी मुसीबत बनी हुई है। सड़क के कायाकल्प की उम्मीद में वर्षों से इंतजार कर रहे स्थानीय लोग व यात्रियों का धैर्य अब जवाब देता दिख रहा है। सिंगल लेन के कारण प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे हवेली खड़गपुर से जमुई और जमुई के रास्ते मुंगेर मुख्यालय व भागलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। खासकर गंगटा जंगल वाले हिस्से में छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिसके कारण मरीजों और रोजाना आने-जाने वाले आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वर्षों से मुंगेर जिला की सीमा की सिंगल सड़क की वजह से सड़क जाम एक बड़ा कारण है। जिससे इस मार्...