मुंगेर, दिसम्बर 27 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। शुक्रवार को एसपी सैयद इमरान मसूद ने जनता दरबार सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। गंगटा थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से करीब तीन तीन दर्जन लोग अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचे। अधिकांश मामले जमीन से जुड़े हुए थे। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बारी-बारी से उपस्थित लोगों की की समस्याओं को सुना एवं जमीन से जुड़े लोगों के कागजातों का अवलोकन करते हुए अंचल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से मिलने एवं बात रखते हुए कागजात प्रस्तुत करने को कहा। एसपी ने कहा कि न्यायालय में चल रहे मामलों में न्यायालय का फैसला आने तक इंतजार करें। मारपीट या किसी तरह के उपद्रव होने वाले मामलों में गंगटा थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से निजी मामलों को छ...