सहरसा, जून 10 -- गंगजला ढाला लाइट ओवरब्रिज का काम फिर होगा शुरू सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के गंगजला ढाला पर बिजली पोल के कारण रुका लाइट ओवरब्रिज का काम फिर से शुरू होगा। रेलवे और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच सहमति बन गई है।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईई शेषनाथ राय और बिजली अधीक्षण अभियंता के बीच पोल को लेकर बातचीत हुई। बातचीत का सार्थक परिणाम निकला और उसके बाद बिजली कंपनी ने लाइट आरओबी के बगल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो बिजली पोल गाड़ दिया है। सोमवार को अंडरग्राउंड बिजली तार गुजारने की प्रक्रिया चल रही थी। बिजली कार्यपालक अभियंता ई. अमित कुमार ने कहा कि अंडरग्राउंड तार जोड़ने के बाद टेस्टिंग कर देखा जाएगा कि इससे बिजली आपूर्ति हो रही है या नहीं। अगर टेस्टिंग सफल रहा तो लाइट ओवरब्रिज निर्माण के रास्ते में आ रहे बिजली पोल को हटाने के स...