मेरठ, मई 23 -- गंगनहर में डूबने से हुई मेरठ के दो युवाओं की मौत पर एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने दुख व्यक्त किया। बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रधान ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया। मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद की मांग की। शुक्रवार को दोनों डूबे हुए युवक फरमान एवं सुहैल के शव बरामद हुए। दोनों का दफीना दिल्ली रोड पहलवान वाले कब्रिस्तान में किया गया। शोक जाने वालों में एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी, फहीम अंसारी, फ़ज़ल करीम पार्षद, महसर गुड्डू पार्षद, कुंवर फहीम, रज़ी सिद्दीकी, साहिल प्रधान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...