मऊ, जनवरी 11 -- मऊ, संवाददाता। मधुबन तहसील क्षेत्र के गंगऊपुर के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। देर रात लगभग 11 बजे मधुबन से बिहार की ओर जा रही एक अनियंत्रित एसयूवी ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय एसयूवी में चार लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी ली तो उसमें से शराब की बोतलें और चिलम बरामद हुईं। इससे आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जा...