गाजीपुर, फरवरी 21 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर बस स्टैंड के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बिहार के पूर्णिया की स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बिहार के पूर्णिया के बनमनखी की राधानगर गांव निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ 32 वर्षीय डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ सास 65 वर्षीय गायत्री देवी, चालक 28 वर्षीय विपिन शाह पुत्र शंकर शाह, एमआर 21 वर्षीय दीपक झा और अस्पताल के स्टॉफ 40 वर्षीय मोहम्मद सलाऊद्दीन के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गईं थी। वहां से स्नान कर देर रात लौट रहीं थी कि बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर बस स्टैंड के पास खड़े ट्रेलर का...