कौशाम्बी, अगस्त 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी के कमासिन गांव के सामने हाईवे पर गुरुवार की रात खड़े ट्रक में कार भिड़ गई। हादसे में सिराथू के व्यापारी नेता को गंभीर चोटें आई। हालत नाजुक होने पर व्यापारी नेता को सीएचसी सिराथू से एसपीजीआई रेफर किया गया है। सिराथू निवासी 26 वर्षीया रमन केसरवानी पुत्र अशोक केसरवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। रमन केसरवानी गुरुवार की रात को प्रयागराज से वापस अपने घर कार से आ रहे थे। कमासिन गांव के सामने हाईवे पर देर रात कार खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में रमन केसरवानी को गंभीर चोटें आई। घायल को पुलिस कर्मियों ने बाहर निकालकर सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर रमन को एसपीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...