पटना, जुलाई 6 -- राजद के कार्यक्रम में भाग लेने पटना आ रहे मुखिया संघ के कटिहार के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव की शनिवार सुबह हादसे में मौत हो गई। हादसा फतुहा और खुसरुपुर के सीमावर्ती इलाके में नूतन पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर तब हुआ जब कटिहार से पटना की ओर आ रही बोलेरो एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गए। जबकि चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने सभी को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दूसरी बोलेरो में सवार मो. तनवीर आलम ने बताया कि पटना के बापू सभागार में शनिवार को आयोजित राजद के कार्यक्रम में भाग लेने दो बोलेरो से रोनिया गांव से शुक्रवार की रात 11 बजे हमलोग पटना के लिए रवाना हुए। दोनों बोलेरो में पांच-पांच लोग बैठे थे। दुर्घटनाग...